Site icon Hindi Dynamite News

Corona Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले आए सामने, जानें क्या हैं ताजा आंकड़े

एक तरफ कोरोना के कहर को कंट्रोल करने के लिए कई तरह की कोशिशें की जा रही है, वहीं दूसरी ओर भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए क्या है भारत में कोरोना मरीजों के ताजा आंकड़े..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Corona Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले आए सामने, जानें क्या हैं ताजा आंकड़े

नई दिल्लीः भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। 

देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा एक हजार को पार कर गया है। अब तक देश में कुल 31 हजार 332 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें से 1 हजार 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 7 हजार 696 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी देश में 22 हजार 629 एक्टिव केस हैं।

वहीं सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में पाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र में भी हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। यहां कोरोना से मौत का आंकड़ा 400 पहुंच गया है, जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 9318 है। अकेले मुंबई में 6169 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जबकि 244 लोगों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version