Site icon Hindi Dynamite News

NEET UG Result: नीट यूजी रिजल्ट पर विवादों के बीच बड़ा फैसला, कई अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम के लिए जांच समिति गठित

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2024 में कथित धांधली के आरोपों पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
NEET UG Result: नीट यूजी रिजल्ट पर विवादों के बीच बड़ा फैसला, कई अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम के लिए जांच समिति गठित

नई दिल्ली: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2024 में कथित धांधली के आरोपों पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा मंत्रालय ने नीट परीक्षा और परिणाम में धांधली के जांच के लिए एक शिकायत निवारण समिति का गठन करने का ऐलान किया है।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के महानिदेशक सुबोध सिंह ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय ने नीट-यूजी में ग्रेस मार्क पाने वाले 1,500 से अधिक अभ्यर्थियों के परिणामों की पुन: जांच करने के लिए समिति गठित की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार (8 जून) को NEET UG 2024 के नतीजों से जुड़ी चिंताओं को दूर करने के लिए एक शिकायत निवारण समिति के गठन करने की घोषणा की। यह समिति उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई शिकायतों का गहन विश्लेषण करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि सभी मुद्दों का निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से समाधान किया जाए।

उच्च शिक्षा सचिव के. संजय मूर्ति ने कहा, "हमारी समिति ने बैठक की और उन्होंने केंद्रों और सीसीटीवी के सभी विवरणों का अवलोकन किया। उन्होंने पाया कि कुछ केंद्रों पर समय की बर्बादी हुई और छात्रों को इसके लिए मुआवजा दिया जाना चाहिए। 4750 केंद्रों में से, यह समस्या 6 केंद्रों तक सीमित थी। और 24 लाख छात्रों में से केवल 1600 छात्रों को इस समस्या का सामना करना पड़ा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिक्षा मंत्रालय ने NEET UG 2024 के नतीजों को लेकर लगाए गए आरोपों के जवाब में कहा, "हम एक पारदर्शी संगठन हैं।" अधिकारियों ने छात्रों द्वारा उठाई गई चिंताओं पर परीक्षा प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

Exit mobile version