Site icon Hindi Dynamite News

NEET Paper Leak: नीट परीक्षा विवाद में धर्मेंद्र प्रधान का आया बड़ा बयान, जानिए क्या बोले

NEET Paper Leak मामले में देशभर में छात्र और अभिभावक बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
NEET Paper Leak: नीट परीक्षा विवाद में धर्मेंद्र प्रधान का आया बड़ा बयान, जानिए क्या बोले

नई दिल्ली: देशभर में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस दौरान NEET Paper Leak मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का यूटर्न नजर आ रहा है. उन्होंने माना है कि नीट परीक्षा परिणाम में कुछ गड़बड़ियां हुई हैं, जो भी बड़े अधिकारी इसमें शामिल पाए जाएंगे, उन्हें बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी माना कि एनटीए में सुधार की जरूरत है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नीट परीक्षा परिणाम में धांधली को लेकर देशभर में छात्र और अभिभावक एनटीए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं दिल्ली यूनिवर्सिटी और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी जैसे बड़े शिक्षण संस्थानों के छात्र संगठन NSUI, AISA, SFI और ABVP भी छात्रों के साथ जमकर आवाज उठा रहे हैं।  

जानकारी के अनुसार केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि NEET के संबंध में 2 प्रकार की अव्यवस्था का विषय सामने आयी है। शुरुआती जानकारी थी कि कुछ छात्रों को कम समय मिलने के कारण उन्हें ग्रेस नंबर दिए गए, दूसरा 2 जगहों पर कुछ गड़बड़ियां सामने आई हैं। मैं छात्रों और अभिभावकों को आश्वस्त करता हूं कि इसे भी सरकार ने गंभीरता के साथ लिया है।

उन्होंने आगे कहा कि हमें जानकारी  मिली है। हम सारे विषयों को एक निर्णायक स्थिति तक ले जाएंगे उसमें जो भी बड़े अधिकारी होंगे उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। NTA में बहुत सुधार की आवश्यकता है। सरकार इस पर चिंता कर रही है। किसी गुनहगार को छोड़ा नहीं जाएगा उन्हें कठोर से कठोर दंड मिलेगा। 

बिहार के पटना-नालंदा और गुजरात के गोधरा में नीट पेपर लीक की ओर संकेत करने वाले कई सबूत मिले हैं, गिफ्तारियां हो रही हैं बिहार में पकड़े गए कई आरोपियों ने EOU की पूछताछ में पेपर लीक और एजेंसी के अधिकारियों से सांठगांठ की बात कबूल की है। 

Exit mobile version