Site icon Hindi Dynamite News

NEET Exam:  सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कंटेनमेंट जोन के छात्रों के लिए नीट परीक्षा की नई तारीख का ऐलान

जो छात्र कोरोना संक्रमण या फिर कन्टेनमेंट जोन में रहने के कारण नीट परीक्षा नहीं दे पाये थे उनकी लिए राहत की खबर है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने आज ऐसे छात्रों के लिए परीक्षा की नई तारीख का ऐलान किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
NEET Exam:  सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कंटेनमेंट जोन के छात्रों के लिए नीट परीक्षा की नई तारीख का ऐलान

नई दिल्ली: जो छात्र कोरोना संक्रमण या फिर कन्टेनमेंट जोन में रहने के कारण नीट परीक्षा में नहीं दे सके थे उनकी लिए राहत की खबर है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने आज ऐसे छात्रों के लिए परीक्षा की नई तारीख का ऐलान किया है।

14 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी नीट परीक्षा 

यह परीक्षा 14 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा आयोजित कराने के फैसले के साथ ही कोर्ट ने कहा कि 16 अक्टूबर को परीक्षा परिणाम जारी किया जायेगा। 

यहां चेक करें नीट का परीक्षा परिणाम

परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम नीट की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर चेक कर सकते हैं। 

कोरोना के कारण 90 फीसदी छात्र ही परीक्षा में हुए थे शामिल

बता दें कि नीट की परीक्षा 13 सितंबर को 3,843 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी,लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस परीक्षा में तकरीबन 90 फीसदी छात्र ही शामिल हुए थे। तो वहीं इस बार कुल 15.97 लाख छात्रों ने रजिस्टर करवाया था। 

Exit mobile version