Site icon Hindi Dynamite News

NCRTC ने विभिन्न पदों पर जारी किया भर्ती का नोटिफिकेशन, जल्द करें आवेदन, जानें जॉब की फुल डिटेल्स

सरकारी नौकरी तलाश में लगे हुए हैं तो यह खबर आपके बेहद काम आएगी। NCRTC कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। नौकरी की सारी जानकारी जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
NCRTC ने विभिन्न पदों पर जारी किया भर्ती का नोटिफिकेशन, जल्द करें आवेदन, जानें जॉब की फुल डिटेल्स

नई दिल्लीः नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NCRTC) ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, NCRTC की भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 अप्रैल है। वहीं, परीक्षा मई 2025 में आयोजित की जाएगी। 

वैकेंसी डिटेल्स 
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के लिए 16 पद 
जूनियर मेंटेनर इलेक्ट्रिकल के लिए 18 पद 
जूनियर मेंटेनर मैकेनिकल के लिए 10 पद 
जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल के लिए 3 पद 
जूनियर इंजीनियर सिविल के लिए 1 पद 
असिस्टेंट एचआर के लिए 3 पद 
प्रोग्राम एसोसिएट के लिए 4 पद 
असिस्टेंट कॉरपोरेट हॉस्पिटैलिटी  के लिए 1 पद 

शैक्षिक योग्यता 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा, आईटी, बीसीए, बीएससी, बीबीए, कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। 

आयु सीमा 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग को आयु में छूट दी जाएगी। 

कैसेर करें आवेदन ? 
आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और करियर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद खुद को रजिस्ट्रेशन करें और सारी डिटेल भरकर फीस जमा कर दें। इसके बाद फॉर्म सब्मिट कर दें और इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें। 

आवेदन फीस 
आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्गों के उम्मीदवार को 1 हजार रुपए जमा करना होगा। बाकि सब के लिए फीस निशुल्क है। 

Exit mobile version