Site icon Hindi Dynamite News

Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन; मुठभेड़ 12 से अधिक नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद

सुरक्षाबलों की ओर से की जा रही कार्रवाई के बाद अब छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अंतिम सांसे गिन रहा है। इस बीच अब बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन; मुठभेड़ 12 से अधिक नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद

बस्तर : सुरक्षाबलों की ओर से की जा रही कार्रवाई के बाद अब छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अंतिम सांसे गिन रहा है। इस बीच अब बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है।

बताया जा रहा है कि नेशनल पार्क एरिया में यह एनकाउंटर चल रहा है। इस मुठभेड़ में 12 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। कहा जा रहा है कि मुठभेड़ कई बड़े नक्सली नेताओं के फंसे हुए हैं।

मुठभेड़ में सेना के दो जवान भी शहीद हो गये हैं।

वहीं मौके से कई ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बस्तर पुलिस से दी गई जानकारी के मुताबिक साल 2025 में नक्सल मोर्चे पर अब तक अलग अलग मुठभेड़ में बस्तर सहित पूरे राज्य में 49 नक्सली मारे जा चुके हैं।

इनमें से 33 नक्सली बीजापुर समेत सात जिलों वाले बस्तर संभाग में मारे गए हैं। विगत 32 दिनों में कुल 25 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गए हैं।

20 और 21 जनवरी को गरियाबंद एनकाउंटर में कुल 16 नक्सली मारे गए। साल 2024 में कुल 219 नक्सलियों को मार गिराने में फोर्स को सफलता मिली

Exit mobile version