Site icon Hindi Dynamite News

NASA ने जारी किया नया स्पेस सूट, देखें PHOTOS

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगलवार को नया स्पेस सूट जारी किया। नासा इसे पहली बार अपने 2024 के चंद्र दक्षिण ध्रुव मिशन में इस्तेमाल करेगा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
NASA ने जारी किया नया स्पेस सूट, देखें PHOTOS

वाशिंगटनः अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अगली पीढ़ी के स्पेस सूट का अनावरण किया है। ये स्पेस सूट पहली बार 2024 के चंद्र दक्षिण ध्रुव मिशन में इस्तेमाल किया जाएगा। नासा के प्रशासक जिम ब्रिडेनस्टाइन ने चंद्र की खोज के लिए डिजाइन किए गए महिला और पुरुष के दो स्पेससूट की प्रतिकृति को पेश किया। नासा इसे पहली बार अपने 2024 के चंद्र मिशन के दौरान इस्तेमाल करेगा।

यह भी पढ़ें: संघर्ष विराम की तलाश में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल जायेगा तुर्की

जानकारी के मुताबिक लाल, सफेद और नीले रंग का यह सूट दबाव परिधान और एक जीवनदायी बैकपैक से बना है और यह अंतरिक्ष यात्रियों को विकिरण, अत्याधिक तापमान और माइक्रोमीटरोयोरिड्स से बचायेगा। यह उन्नत सूट चंद्रमा की सतह पर बहुत अधिक जटिल कार्यों को पूरा करने में सक्षम बनाता है।

नासा की 2024 तक चंद्रमा पर पहली महिला और अगले पुरुष को भेजने और 2030 में मंगल पर जाने की योजना बना रहा है।

Exit mobile version