Site icon Hindi Dynamite News

नरेन्द्र मोदी NDA संसदीय दल के नेता चुने गये, 9 जून को शपथ, राजनाथ सिंह का प्रस्ताव, नीतीश का अनुमोदन, जानिये बड़े अपडेट

संसद के सेंट्रल हॉल में शुक्रवार का आयोजित बैठक में नरेन्द्र मोदी को एनडीए का संसदीय दल का नेता चुना गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नरेन्द्र मोदी NDA संसदीय दल के नेता चुने गये, 9 जून को शपथ, राजनाथ सिंह का प्रस्ताव, नीतीश का अनुमोदन, जानिये बड़े अपडेट

नई दिल्ली: चुनाव नतीजों के बाद नई सरकार की गठन की प्रक्रिया में शुक्रवार को बड़ा आयाम जुड़ गया। संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए की बैठक में नरेन्द्र मोदी को सर्वसहमति से NDA के संसदीय दल का नेता चुना गया है। मोदी तीसरी बार 9 जून को पीएम पद की शपथ लेंगे।

एनडीए संसदीय दल के नेता के रूप में नरेन्द्र मोदी के नाम का प्रस्ताव केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया। एनडीए के प्रमुख सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने का राजनाथ सिंह के प्रस्ताव का अनुमोदन किया।

एनडीए संसदीय दल के नेता के रूप में मोदी के नाम पर मुहर लगते ही सेंट्रल हाल तालियों से गूंज उठा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने सभी दलों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए सबसे सफल गठबंधन है, जो 22 राज्यों में सेवा कर रही है। यह गठबंधन राष्ट्र सेवा की भावना से ओतप्रेत है। इसका एक मात्र उद्देश्य राष्ट्र को समर्पित है।

पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि NDA का मतलब गुड गवर्नेस है। इसकी ताकत वटवृक्ष की भांति हैं।

Exit mobile version