Site icon Hindi Dynamite News

Namaz Time Changed in Sambhal on Holi: होली के दिन बदला गया संभल में नमाज समय, जानें कब पढ़ी जाएगी जुमे की नमाज

होली के दिन संभल की शाही जामा मस्जिद का समय बदल दिया गया है। अब बदले गए समय के अनुसार ही जुमे की नमाज अदा की जाएगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये खास रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Namaz Time Changed in Sambhal on Holi: होली के दिन बदला गया संभल में नमाज समय, जानें कब पढ़ी जाएगी जुमे की नमाज

संभल: यूपी के संभल में होली के दिन पड़ने वाली जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। इस बीच शाही जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली ने जुमे की नमाज के समय को लेकर बड़ी अपडेट दी है। उन्होंने कहा है कि होली के दिन जामा मस्जिद में जुमे की नमाज दोपहर 2:30 बजे अदा की जाएगी।

जामा मस्जिद कमेटी ने शांति और भाईचारे को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। हमारी ख्वाहिश है कि होली और जुमे की नमाज दोनों ही शांतिपूर्वक मनाई जाए।

दोनों समुदाय के बीच  शांति  की अपील 

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट ने इसको लेकर अहम जानकारी दी है। जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट ने कहा कि मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि आपस में सौहार्द बनाए रखें। अगर कहीं कोई घटना होती है तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। मैं हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। हिंदू समुदाय के लोग होली पूरी खुशी के साथ मनाएं और मुस्लिम समुदाय के लोग भी जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा करें। नमाजी चाहें तो अपने मोहल्ले की मस्जिद में भी नमाज अदा कर सकते हैं, जामा मस्जिद में भी नमाज अदा करने आ सकते हैं।

आज से रंगाई-पुताई का काम शुरू 

एडवोकेट जफर अली ने कहा कि मैं इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं। सुबह एएसआई की टीम आने के बाद हम जामा मस्जिद के बाहरी हिस्से की रंगाई-पुताई शुरू कर देंगे। वहीं, एक ही दिन होली और जुमे की नमाज को देखते हुए संभल प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए हैं।

प्रशासन ने तय किया है कि होली चौपाई के जुलूस के रूट में पड़ने वाली जामा मस्जिद समेत 21 मस्जिदों पर लेखपालों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही जिले में एक हजार लोगों को पाबंद किया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

वहीं, जुलूस के रूट में पड़ने वाली जामा मस्जिद समेत 10 मस्जिदों को पन्नी और तिरपाल लगाकर ढका जाएगा। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजस्व कार्मिकों और पुलिस बल को विशेष निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version