Site icon Hindi Dynamite News

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने काशीपुर चिकित्सालय में गड़बड़ी के मामले में सरकार से मांगा जवाब

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने उधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर स्थित एलडी भट्ट चिकित्सालय में स्वास्थ्य किट व अन्य सामान की आपूर्ति के नाम पर जारी निविदा में कथित गड़बड़ी के मामले में सरकार व स्वास्य महकमे को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में जवाब देने को कहा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने काशीपुर चिकित्सालय में गड़बड़ी के मामले में सरकार से मांगा जवाब

नैनीताल: उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने उधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर स्थित एलडी भट्ट चिकित्सालय में स्वास्थ्य किट व अन्य सामान की आपूर्ति के नाम पर जारी निविदा में कथित गड़बड़ी के मामले में सरकार व स्वास्थ्य महकमे को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में जवाब देने को कहा है।

यह भी पढ़ें: सरोवरनगरी नैनीताल की नैनी झील में मिला महिला का शव

इस प्रकरण की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की युगलपीठ में हुई। मामले को काशीपुर निवासी मो0 अहमद की ओर से जनहित याचिका के माध्यम से चुनौती दी गयी है।

यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा, उच्च हिमालयी क्षेत्र में फंसे पर्यटक, जानें पूरा मामला

याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि काशीपुर के उप जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य किट की आपूर्ति के लिये पिछले साल निविदा जारी की गयी थी। (वार्ता)

Exit mobile version