Site icon Hindi Dynamite News

मुज़फ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में 2 कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, 1 फरार

बदमाशों के खिलाफ यूपी पुलिस का अभियान जोरों पर है। खतौली थानाक्षेत्र में आज तड़के पुलिस और बदमाशो के बीच हुई एक मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मुज़फ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में 2 कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, 1 फरार

 मुज़फ्फरनगर: यूपी पुलिस द्वारा राज्य में बदमाशों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान रंग दिखाता नजर आ रहा है। खतौली थानाक्षेत्र के मीरापुर रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ हुई।

यह भी पढ़ें: मुज़फ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में 22 लाख की लूट में शामिल बदमाश को लगी गोली

इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। एक अन्य बदमाश फरार हो गया।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी घायल

खबरों के मुताबिक गिरफ्तार घायल बदमाश का नाम सहीदु और अन्य गिरफ्तार बदमाश का नाम आरिफ है। जबकि फरार बदमाश का नाम असद पहलवान बताया जा रहा है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से एक बाइक व भारी मात्रा में असलाह बरामद किया है।

 

 सूचना मिलने पर एसपी सिटी ओमबीर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और गिरफ्तार बदमाशों को थाने ले कर गये जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
 

Exit mobile version