Site icon Hindi Dynamite News

Exam Time में बच्‍चों की डाइट में जरुर शामिल करें ये रेसपी

एग्जाम टाइम में बच्‍चों की डाइट बहुत मायने रखती है क्‍योंकि इससे उनका भविष्‍य जुड़ा हुआ होता है। इसलिए हम लाए हैं आपके लिए कुछ खास रेसिपी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Exam Time में बच्‍चों की डाइट में जरुर शामिल करें ये रेसपी

नई दिल्ली: एग्जाम टाइम में बच्‍चों की डाइट बहुत मायने रखती है क्‍योंकि इससे उनका भविष्‍य जुड़ा हुआ होता है। बच्‍चों के एग्जाम का मतलब है पैरेंट्स के भी एग्‍जाम। जी हां, बच्‍चों को समय समय पर पढ़ने को कहना और उसके साथ उनकी डाइट का भी पूरा ख्‍याल रखना पैरेंट्स का ही काम होता है। इसलिए हम लाए हैं आपके लिए कुछ खास रेसिपी। 

चुकंदर का जूस 

सामग्री
1) चुकंदर-4
2) गाजर-4
3) अदरक – एक छोटा टूकडा
4) निबू- एक चम्मच जूस
5) नमक- स्वादनुसार
6) चीनी- 1 Spoon 

रेसिपी:  सबसे पहले चुंकदर, गाजर और अदरक को धोकर छील ले और बड़े-2 टुकटो में काट ले।  फिर नीबू का रस डाले और नमक और चीनी डाल कर अच्छी तरह Mix कर ले।  तैयार है चुंकदर का जूस। 

मिल्क सेक (फाइल फोटो)

2. मिल्क सेक 
सामग्री
1) कोई भी फल (केला)
2) दुध 
3) चीनी
रेसिपी: सभी को जुसर में डालकर  पीस ले और गिलास में डाल कर Serve करे।

3. डार्क चॅाक्लेट का सैक भी बना सकते है।
4. नारगी का जूस 
5. काफी के स्थान पर गुड़ की चाय

Exit mobile version