Site icon Hindi Dynamite News

Ayodhya Case: 14 अक्टूबर तक मुस्‍लिम पक्ष पूरी करेगा अपनी दलीलें, शनिवार को नहीं होगी केस की सुनवाई

अयोध्या के राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद जमीन विवाद की सुनवाई शनिवार को नहीं होगी। पहले ये माना जा रहा था कि अयोध्या विवाद की सुनवाई शनिवार को भी होगी। शुक्रवार को अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद की रोजाना सुनवाई का 37वां दिन था। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ayodhya Case: 14 अक्टूबर तक मुस्‍लिम पक्ष पूरी करेगा अपनी दलीलें, शनिवार को नहीं होगी केस की सुनवाई

नई दिल्लीः चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने शुक्रवार को अयोध्या मामले की सुनवाई के दौरान कहा है कि बेंच शनिवार को इस मसले की सुनवाई नहीं करेगी। SC ने इस मामले को सुनने के लिए 18 अक्टूबर तक की तारीख तय की है। शुक्रवार को मुस्लिम पक्ष की ओर से राजीव धवन ने अदालत में अपनी दलीलें रखीं।

यह भी पढ़ेंः BRD Medical College केस में आरोपी डाक्टर कफील खान को क्लीन चिट नहीं, मामले की जांच जारी

सुप्रीम कोर्ट

आम तौर पर सुप्रीम कोर्ट में शनिवार और रविवार को छुट्टी होती है। अयोध्या विवाद की आज हो रही 37वें दिन की सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा कि शनिवार को अपेक्षित सुनवाई नहीं होगी। अब इस मामले की सुनवाई 14 अक्टूबर को होगी, क्योंकि दशहरा के उपलक्ष्य में अदालत में पूरे हफ्ते अवकाश है।

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय मानवाधिकार पहुंचा महराजगंज बस स्टेशन कांड में युवक की मौत का मामला, सख्त कार्यवाही की उठी मांग

मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि अदालत कल नहीं बैठेगी। अब इसके बाद 14 अक्टूबर को सुनवाई होगी। मुस्लिम पक्ष के वकील धवन ने कहा, “ ठीक है कि हम 14 अक्टूबर को अपनी दलीलें पूरी कर लेंगे। हम उससे अधिक समय नहीं लेंगे। ” अयोध्‍या मामले की सुनवाई चीफ जस्‍टिस रंजन गोगोई, जस्‍टिस एसएस बोबडे, डीवाइ चंद्रचूड़, अशोक भूषण और अब्‍दुल नजीर कर रहे हैं। मामले की सुनवाई 6 अगस्‍त से शुरू की गई है।

Exit mobile version