Site icon Hindi Dynamite News

Pollution in Delhi: प्रदूषण फैलाने वालों पर सख्त नगर निगम, कट चुके हैं इतने लाख चालान

उत्तर दिल्ली नगर निगम प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रही है। प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ अब तक कई लाख का चालान कट चुका है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Pollution in Delhi: प्रदूषण फैलाने वालों पर सख्त नगर निगम, कट चुके हैं इतने लाख चालान

नई दिल्लीः दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए उत्तर दिल्ली नगर निगम ने सख्ती से कार्यवाही शुरू कर दी है। प्रदूषण फैलाने के कारण और नियमों को तोड़ने के कारण अब तक लाखों रुपए का चालान कर दिया गया है।

लाखों का चालान
दिल्ली नगर निगम, उत्तर ने पिछले 7 दिनों में 218 प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर 18.18 लाख रुपए का चालान किए। इसमे 91 चालान कचरे और प्लास्टिक के कचरे के अवैध डंपिंग और कूड़ा जलाने को लेकर हैं, 4.10 लाख रुपये की राशि के जो चालान हुए हैं। नगर निगम ने अक्टूबर से ही सख्ती से कार्यवाही शुरू कर दी थी।

वायु गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं
बता दें की दिल्ली में वायु गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हुआ है और पिछले 24 घंटों में एक बार फिर वायु गुणवत्ता का स्तर 367 दर्ज किया गया जो कि ‘बेहद खराब’ श्रेणी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार कुछ इलाके ऐसे थे जहां हालत और भी खराब थी आनंद विहार, जसोला क्षेत्र में वायु गुणवत्ता का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी 400 से अधिक दर्ज किया गया। गाजीपुर लैंडफिल, आनंद विहार, जसोला, सराय कालेखान और अन्य स्थानों पर प्रमुख रूप से धुंध के गुब्बार को देखा गया।

Exit mobile version