Site icon Hindi Dynamite News

जानिए, अनुष्का शर्मा ने क्यों कहा ‘जीरो’ में काम करना आसान नहीं रहा

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कहना है कि फिल्म जीरो में किरदार निभाना उनके लिये काफी कठिन रहा। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में जानिए उन्होने ऐसै क्यों कहा..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जानिए, अनुष्का शर्मा ने क्यों कहा ‘जीरो’ में काम करना आसान नहीं रहा

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कहना है कि फिल्म जीरो में किरदार निभाना उनके लिये काफी कठिन रहा। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी जीरो प्रदर्शित हो गयी है। फिल्म में शाहरूख खान ,अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ ने मुख्य भूमिका निभायी है।फिल्म में अनुष्का ने सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित युवती का किरदार निभाया है।अनुष्का ने कहा कि 'ज़ीरो' का किरदार निभाना उनके लिए आसान नहीं था।

यह भी पढ़ें: जानिए, रणवीर सिंह का एक सपना था.. जो अब जाकर पूरा हुआ 

यह भी पढ़ें: Zero Movie Review : शाहरुख, अनुष्‍का और कैट को है ऐसी सुपरपावर की चाहत! 

अनुष्का ने कहा मेरे लिए यह चैलेंज था कि डायलॉग बोलूं तो व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे कुछ अलग-सी हरकतें भी करूं। मुझे काफी मुश्किल हुई, पर मैंने कर दिखाया। हालांकि पहले लगता था कि शायद मैं कर न पाऊं। एक सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित साइंटिस्ट का रोल चैलेंजिंग था। मुझे साफ बोलना नहीं था, वीलचेयर से चिपके रहना था। पूरी फिल्म में मेरा किरदार ऐसा था तो मुझे उसी को जीना था।
 

Exit mobile version