Site icon Hindi Dynamite News

Mumbai Underworld: गवाह को धमकी देने के आरोप में छोटा शकील के साथी के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई पुलिस ने भगोड़े अपराधी छोटा शकील के कथित सहयोगी रियाज भाटी के खिलाफ दर्ज जबरन वसूली मामले में जेल से एक गवाह को धमकाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mumbai Underworld: गवाह को धमकी देने के आरोप में छोटा शकील के साथी के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई: मुंबई पुलिस ने भगोड़े अपराधी छोटा शकील के कथित सहयोगी रियाज भाटी के खिलाफ दर्ज जबरन वसूली मामले में जेल से एक गवाह को धमकाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

भाटी जबरन वसूली के मामले में मुंबई की एक जेल में बंद है, जिसमें शकील का रिश्तेदार सलीम फ्रूट और पांच अन्य भी आरोपी हैं। मुंबई पुलिस ने मामले में ‘महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम’ (मकोका) के प्रावधान लागू किए थे और सभी आरोपी वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पिछले हफ्ते यहां खार पुलिस द्वारा भाटी के खिलाफ दर्ज की गई नयी प्राथमिकी के अनुसार, 43 वर्षीय एक व्यवसायी ने आरोप लगाया कि राजेश बजाज नाम के व्यक्ति ने वर्सोवा थाने में भाटी के खिलाफ दर्ज मामले में उसे अदालत में भाटी के पक्ष में बयान देने के लिए धमकी दी थी। बजाज को व्यवसायी पिछले 10 साल से जानता था।

व्यवसायी के एक दोस्त ने 2021 में वर्सोवा थाने में भाटी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

इस साल अगस्त में बजाज ने व्यवसायी को धमकी दी थी कि वह छोटा शकील गिरोह से नहीं उलझे।

प्राथमिकी के अनुसार, वर्सोवा पुलिस में दर्ज मामले में जब चार नवंबर को व्यवसायी को अदालत में पेश होना था तब उसे भाटी से एक फोन आया जिसमें भाटी ने उससे कहा कि वह अन्य (गवाहों) को कहे कि वे उसके खिलाफ शिकायत नहीं दें।

व्यवसायी इस बात से हैरान हुआ क्योंकि वह जानता था कि भाटी जेल में है। इसके बाद उसने अपने दोस्त को बातचीत रिकॉर्ड करने और फोन पर स्पीकर मोड पर लेने को कहा।

अधिकारी ने कहा कि बातचीत को रिकॉर्ड करने के बाद व्यवसायी ने खार पुलिस से संपर्क किया और भाटी, उसके बेटे एवं बजाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के आधार पर, भाटी और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 195ए (किसी व्यक्ति को गलत बयान देने के लिए धमकी देना), 506-2 (आपराधिक धमकी) और 34 (समान मंशा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version