Site icon Hindi Dynamite News

Shahrukh Khan’s son Aryan Khan arrested: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत तीन लोग क्रूज रेव पार्टी केस में गिरफ्तार

क्रूज रेव पार्टी में नारकोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) टीम द्वारा कई घंटों तक पूछताछ करने के बाद बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Shahrukh Khan’s son Aryan Khan arrested: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत तीन लोग क्रूज रेव पार्टी केस में गिरफ्तार

मुंबई: लग्जरी क्रूज में रेव पार्टी के मामले में नारकोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम द्वारा कई घंटों तक पूछताछ करने के बाद बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में एनसीबी द्वारा कुल आठ लोगों को हिरासत में लिया गया था। आर्यन खान समेत गिरफ्तार किये गये तीनों लोगों का मेडिकल कराया जा रहा है। कल इन सभी की कोर्ट में पेशी हो सकती है। 

दिन भर की पूछताछ के बाद गिरफ्तार होने वालों में आर्यन खान के अलावा मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट का नाम भी शामिल हैं।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कल शनिवार को मुंबई तट पर एक लग्जरी क्रूज शिप में छापेमारी करके ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। इस क्रूज रेव पार्टी में बॉलीवुड, फैशन और कारोबार से जुड़े कई लोग शामिल बताये जा रहे हैं।  

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इस मामले में जिन आठ लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया था, उनमें आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा शामिल हैं। इनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ताजा जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद नारकोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने आर्यन खान का मेडिकल टेस्ट करवाया है। एनसीबी के अधिकारी आर्यन और बाकी दो लोगों को गाड़ी में बैठाकर मेडिकल के लिये लेकर गये हैं।

Exit mobile version