Site icon Hindi Dynamite News

Raj Kundra Pornography Case: पोर्न फिल्में बनाने के केस में राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ी, 27 जुलाई तक रहना होगा जेल में

अश्लील फ़िल्में बनाने के मामले में राज कुंद्रा को आज अदालत से बड़ी झटका लगा है। अदालत ने 27 जुलाई तक राज कुंद्रा की पुलिस कस्टडी को बढ़ा दिया है, तब तक राज को जेल में ही रहना पड़ेगा। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Raj Kundra Pornography Case: पोर्न फिल्में बनाने के केस में राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ी, 27 जुलाई तक रहना होगा जेल में

मुंबई: अश्लील फ़िल्म बनाने के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये बॉलीवुड एकट्रेस  शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को आज अदालत से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने अब 27 जुलाई राज कुंद्रा की पुलिस कस्टडी बढ़ा दी है। अब अगली सुनवाई यानि 27 जुलाई को राज को जेल में ही रहना होगा।

पॉर्नोग्राफी केस में गिरफ़्तारी के बाद राज कुंद्रा को अदालत ने पहले तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा था, जो आज यानी शुक्रवार को ख़त्म हो गयी थी। मुंबई पुलिस ने आज रात को अदालत में पेश किया और आगे की जांच के लिए सात दिनों की कस्टडी और मांगी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। मुंबई क्राइम ब्रांच ने पूछताछ में राज द्वारा सहयोग न करने की भी बात की गई।

मुंबई पुलिस ने शुक्रवार दोपहर को कुंद्रा और थॉर्पे को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया। सात दिनों की कस्टडी मांगने के पीछे पुलिस ने बताया कि उन्हें शक़ है, अश्लील फ़िल्म कारोबार से जो कमाई की गयी थी, उसे कुंद्रा ने ऑनलाइन बेटिंग में लगाया है। इसके अलावा जांच और पुलिस पूछताछ में राज द्वारा सहयोग न करने की भी बात की गई।

 राज कुंद्रा के यस बैंक के एकाउंट और यूनाइटेड बैंक ऑफ़ अफ्रीका एकाउंट के बीच हुए ट्रांजेक्शन की जांच पुलिस करना चाहती है। इस पर अदालत ने राज और रायन को 27 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया।

Exit mobile version