Site icon Hindi Dynamite News

मुंबई पुलिस ने करोड़ों रूपये के नशीले पदार्थ को किया स्वाह, पढ़ें पूरी डिटेल

मुंबई पुलिस ने रायगढ़ जिले में कचरा प्रबंधन केंद्र में 12 करोड़ रुपये मूल्य का 1,000 किलोग्राम से अधिक नशीला पदार्थ नष्ट किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मुंबई पुलिस ने करोड़ों रूपये के नशीले पदार्थ को किया स्वाह, पढ़ें पूरी डिटेल

मुंबई: मुंबई पुलिस ने रायगढ़ जिले में कचरा प्रबंधन केंद्र में 12 करोड़ रुपये मूल्य का 1,000 किलोग्राम से अधिक नशीला पदार्थ नष्ट किया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस के 'मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ' (एएनसी) ने सोमवार को 'स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ' (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के तहत दर्ज 201 मामलों में जब्त की गई दवाओं को नष्ट कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थ के निस्तारण कार्य को रायगढ़ जिले के तलोजा क्षेत्र में एक 'अपशिष्ट प्रबंधन सुविधा' में एएनसी के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में अंजाम दिया गया।

उन्होंने कहा कि कोकीन, हेरोइन, मेफेड्रोन सहित अन्य प्रतिबंधित पदार्थ, जिनका वजन 1,000 किलोग्राम से अधिक था, को नष्ट कर दिया गया।

Exit mobile version