मुंबई के मलाड की कई झुग्गियों में भीषण आग, एक की मौत, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

मुंबई के मलाड की कई झुग्गियों में भीषण आग लगने की खबर है। आग लगने की घटना में एक बच्चे की मौत हो गई है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां आग को काबू करने में लगी हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 February 2023, 2:51 PM IST

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के उपनगर मलाड के जामरुशी नगर में भीष आग लगने की सूचना है। आग की इस घटना में अब तक एक बच्चे की मौत की खबर है। आग लगने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है। 

बताया जा रहा है कि कुरार गांव के पास स्थित बस्ती में एक के बाद एक कई गैस सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया। फायर ब्रिगेड, पुलिस और बीएमसी के अधिकारी मौके पर मौजूद है। आग पर काबू पाने की कोशिशे चल रही हैं। 

झुग्गियों में सुबह करीब सवा 11 बजे आग लगी।  बीएमसी अधिकारी के अनुसार, आग से 50-100 झोपड़ियों को नुकसान हुआ है। 

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कहा, "आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हाल को बुझाने के प्रयास जारी है।"

Published : 
  • 13 February 2023, 2:51 PM IST