Site icon Hindi Dynamite News

Share Market: आम बजट से पहले ही शेयर मार्केट धड़ाम, निफ्टी और सेंसेक्स में भारी गिरावट

सरकार द्वारा देश के लिये आम बजट लाने से पहले ही घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई। निफ्टी और सेंसेक्स में भारी गिरावट दर्ज की गई है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Share Market: आम बजट से पहले ही शेयर मार्केट धड़ाम, निफ्टी और सेंसेक्स में भारी गिरावट

नई दिल्ली: सरकार 1 फरवरी को देश के लिये आम बजट लाने वाली है लेकिन इससे पहले ही घरेलू शेयर बाजार से चिंताजनक खबर है। शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट देखी गई। पिछले पांच दिनों से लगातार उछाल के बाद निफ्टी और सेंसेक्स में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट ने निवेशकों की नींद उड़ा दी है।

सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में अचानक मंदी छा गई। सुबह को हल्की बढ़ते के बाद दिन में निफ्टी में 550 अंक से अधिक की गिरावट आई वहीं सेंसेक्स भी 19 सौ अंक से ज्यादा टूट गया। बाजार में चौतरफा बिकवाली का माहौल देखने को मिल रहा है। निवेशकों में घबराहट का माहौल है।

सोमवार को आज बाजार खुलते ही सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा गिर गया। दोपहर बाद तक सेंसेक्स में 1983.07 अंक की गिरावट आ चुकी थी और इसके ऊपर 57 हजार अंक से भी नीच गिरने का खतरा मंडरा रहा है।

इसी तरह एनएसई निफ्टी करीब 600 अंक गिरकर 17,020 अंक पर आ चुका है। यह गिरावट कब तक जारी रहेगी और शेयर मार्केट फिर कब तक गति पकड़ेगा, इस सवाल का जबाव मिलना अभी बाकी है।
 

Exit mobile version