शिवसेना नेता संजय राउत से ईडी अधिकारियों की पूछताछ, जानिये आखिर क्या है मामला

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों का दल रविवार सुबह मुंबई उपनगर के भांडुप इलाके में शिवसेना सांसद संजय राउत के घर पहुंचा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 July 2022, 12:12 PM IST

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों का दल रविवार सुबह मुंबई उपनगर के भांडुप इलाके में शिवसेना सांसद संजय राउत के घर पहुंचा। ईडी अधिकारी आज सुबह 7 बजे से संजय राउत से पूछताछ कर रहे हैं। राउत से यह पूछताछ 1034 करोड़ रुपये के पात्रा चाल घोटाले में हो रही है। 

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: शिक्षक भर्ती घोटाले में कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी गिरफ्तार, अर्पिता मुखर्जी भी हिरासत में

संजय राउत पात्रा चाल घोटाले में जांच के दायरे में हैं और उन पर जांच में सहयोग न करने का आरोप है। ईडी अधिकारी पूछताछ के अलावा उनके घर की तलाशी ले रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि संजय राउत गिरफ्तार किए जा सकते हैं। उन्हें पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर ले जाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच ईडी ने संजय राउत को भेजा समन, कल पूछताछ के लिये किया तलब

 

सूत्रों ने बताया कि ईडी के समन की अनदेखी और पूछताछ के लिए श्री राउत ईडी कार्यालय नहीं पहुंचने पर आज सुबह केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारियों के साथ केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों का दल शिवसेना नेता के घर पहुँचा।

Published : 
  • 31 July 2022, 12:12 PM IST

No related posts found.