Site icon Hindi Dynamite News

IPL 2020: मुंबई ने पांचवीं बार IPL ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, जानें इनाम में मिले कितने करोड़ रुपए

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर अपने नाम किया। इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस पर इनामों की बारिश हो रही है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए मिले कितने करोड़ रुपए
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IPL 2020: मुंबई ने पांचवीं बार IPL ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, जानें इनाम में मिले कितने करोड़ रुपए

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने पांचवी बार खिताब जीत ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। मैच में शानदार जीत के बाद टीम पर ईनामों की बारिश हो रही है।

चैम्पियन मुंबई इंडियंस को मिला 20 करोड़ रुपये का चेक
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव ने पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को मंगलवार को 20 करोड़ रुपये की विजेता पुरस्कार राशि प्रदान की। मुंबई ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब जीता। गांगुली ने मुंबई के कप्तान रोहित को विजेता ट्रॉफी प्रदान की। मैच में जीत हालिस करने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, "पूरे सीजन जिस तरह से चीजें रहीं उससे मैं काफी खुश हूं। हमने शुरू में कहा था कि हम जीत को एक आदत बनाने चाहते हैं और आप इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकते। हम पहली ही गेंद से आगे थे और हमने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

जीत का जश्म मनाती हुई मुंबई इंडियंस

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर को मिले 12.50 करोड़ रुपये
पहली बार फाइनल में पहुंचकर रनरअप रही दिल्ली की टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर को 12.50 करोड़ रुपये की ईनाम के तौर पर दिए गए हैं। फाइनल के बाद व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किये गए। दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए जबकि ऋषभ पंत ने 56 रनों की पारी खेली।

Exit mobile version