Stock Market: शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार की शुरूआत

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 293.16 अंक चढ़कर 60,408.29 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 18 हजार के स्तर को पार करते हुए 107.8 अंकों की बढ़त के साथ 18,044.45 अंक पर खुला। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 September 2022, 10:57 AM IST

मुंबई:शेयर बाजार में मंगलवार को बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुयी।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 293.16 अंक चढ़कर 60,408.29 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 18 हजार के स्तर को पार करते हुए 107.8 अंकों की बढ़त के साथ 18,044.45 अंक पर खुला।

यह भी पढ़ें: तेलंगाना में कोहरमा, ई-बाइक शोरुम में भीषण आग, आठ लोगों की जलकर मौत

हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़त दर्ज की गयी। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 87.69 अंकों के उछाल के साथ 26,255.12 और स्मॉलकैप सूचकांक 142.63 अंक बढ़कर 29,966.31 अंक पर खुला।

यह भी पढ़ें: गया में एक ही परिवार के छह लोगों पर हमला, दो की मौत, चार घायल

उल्लेखनीय है कि बीते दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 321.99 अंकों की बढ़त के साथ 60115.13 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 103 अंकों की तेजी लेकर 17936.35 अंक पर रहा था।(वार्ता)

Published : 
  • 13 September 2022, 10:57 AM IST