Site icon Hindi Dynamite News

Mukhtar Ansari: बेटे अब्बास की पेरोल के लिए कोर्ट पहुंचा परिवार, ADG बोले- पूरे राज्य में शांति कायम

बांदा जेल में बंद पूरब के माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात हार्ट अटैक (कार्डियक अरेस्ट) से मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mukhtar Ansari: बेटे अब्बास की पेरोल के लिए कोर्ट पहुंचा परिवार, ADG बोले- पूरे राज्य में शांति कायम

उत्तर प्रदेश: बांदा जेल में बंद पूरब के माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात हार्ट अटैक (कार्डियक अरेस्ट) से मौत हो गई। मुख्तार की मौत के बाद पूरे यूपी में अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। 

इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचा मुख्तार का परिवार

कासगंज जेल में बंद बाहुबली विधायक अब्बास की पत्नी निकहत ने ससुर मुख्तार की मौत से एक दिन पहले अपने पति से मुलाकात की थी। करीब तीस मिनट तक दोनों की बात हुई। उधर जब मुख्तार की मौत की खबर मिली तो उनका पूरा परिवार अब्बास की पैरोल के लिए इलाहबाद हाईकोर्ट पहुंच गया है।

पूरे राज्य में शांति कायम है: ADG

उत्तर प्रदेश के ADG कानून एवं व्यवस्था, अमिताभ यश ने कहा, "आज 'जुम्मे की नमाज' और कल बांदा जेल में हुई घटना को देखते हुए पूरे राज्य में हाई अलर्ट घोषित किया गया था। कई जिलों में अतिरिक्त बल भेजे गए हैं। सभी को शांति बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। पूरे राज्य में शांति कायम है। 

Exit mobile version