Site icon Hindi Dynamite News

MP News: बडवानी में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से कई लोग घायल, एक की मौत

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले एक बड़ा हादसा हुआ है। जनपद में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से कम से कम 39 लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
MP News: बडवानी में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से कई लोग घायल, एक की मौत

बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। भगोरिया देखकर लौट रहे ग्रामीणों की ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और 39 घायल हो गये। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आदिवासी समाज के बिजासन में इन दिनों भगोरिया हाट उत्सव चल रहा है। आदिवासी समाज में इस हाट उत्सव को लेकर बड़ी चहल-पहल देखने को मिल रही है। कई आदिवासी लोग इस उत्सव में देखने जा रहे हैं। हाट से लौट रहे कुछ आदिवासी लोगों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ग्रामीण आदिवासी लोग हाट से वापस अपने गांव बोरखेडी लौट रहे थे कि तभी अचानक गांव के नलती के पास ट्रैक्टर ट्राली का संतुलन बिगड़ गया। 

ट्राली पलटने से करीब 39 लोग घायल हो गए हैं। वहीं एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

Exit mobile version