Site icon Hindi Dynamite News

पर्वतारोही आईपीएस अपर्णा कुमार ने की अमित शाह से मुलाकात

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की उप महानिरीक्षक एवं जानी-मानी पर्वतीरोही अपर्णा कुमार ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पर्वतारोही आईपीएस अपर्णा कुमार ने की अमित शाह से मुलाकात

नई दिल्ली: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की उप महानिरीक्षक एवं जानी-मानी पर्वतीरोही अपर्णा कुमार ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

यह भी पढे़ें: ममता बनर्जी ने अमित शाह से की मुलाकात

अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट डेनाली पर तिरंगा फहराने वाली भारतीय पुलिस सेवा की पहली अधिकारी अपर्णा कुमार ने शाह के साथ दुनिया के सात शिखरों पर फतह का अनुभव साझा किया। उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पर्वतारोहण के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने के लिए हाल ही में प्रतिष्ठित तेनजिंग नोर्गे पुरस्कार से सम्मानित किया है। (वार्ता)

Exit mobile version