Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Crime: मोतिहारी में हत्याकांड से मचा हड़कंप, मर्डर का वजह जान कांप जाएगी रूह, जानें पूरा मामला

बिहार के मोतिहारी में ऑनर किलिंग का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar Crime: मोतिहारी में हत्याकांड से मचा हड़कंप, मर्डर का वजह जान कांप जाएगी रूह, जानें पूरा मामला

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले में एक बार फिर से एक भयानक घटना सामने आई है। जिसमें एक युवक और एक युवती को तालिबानी सजा के रूप में पीट-पीट कर हत्या कर दिया गया। यह दिल दहला देने वाली घटना त्रिलोकवा गांव में घटी।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एक युवक और युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने के बाद मृतका के परिजनों ने दोनों को निर्दयता से मार डाला। मृतका की पहचान अजय साह की बेटी के रूप में हुई है जबकि युवक का नाम विकास कुमार है और वह भी उसी गांव का निवासी था।

पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर लिया जायजा

पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया। चकिया थाना के अंतर्गत त्रिलोकवा गांव में इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया। जब युवती के भाई ने अपनी बहन को उसके प्रेमी के साथ देख लिया तो वह भड़क उठा। आरोप है कि उसने हथौड़े से दोनों पर हमला कर दिया परिणामस्वरूप दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस भयावह घटना की सूचना पाकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और केसरिया थाना पुलिस तुरंत गांव पहुंच गए और दोनों के शवों को बरामद किया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तारी 

मृत्तकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया जारी है। जबकि इस मामले में युवती के भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। चकिया डीएसपी सतेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस घटना ने इलाके में हलचल मचा दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से हत्या में प्रयुक्त हथौड़े को भी बरामद किया गया है। पुलिस अब मामले की गहन जांच में जुट गई है। आगामी कार्रवाई की योजना बना रही है।
 

Exit mobile version