Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: तमंचा लहराते शिपिंग कंपनी के दफ्तर में घुसे पांच नकाबपोश बदमाश, इस तरह की लाखों की डकैती

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौंसले दिनो-दिन बढ़ते जा रहे हैं। एक ताजा मामले में अपराधियों द्वारा एक बड़ी लूट को अंजाम दिया गया। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: तमंचा लहराते शिपिंग कंपनी के दफ्तर में घुसे पांच नकाबपोश बदमाश, इस तरह की लाखों की डकैती

रामपुर: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौंसले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं और हर रोज नई आपराधिक वारदातें सामने आ रही है। एक ताजा मामले में कुछ नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक शिपिंग कंपनी में घुसकर लाखों की नकदी उड़ा ली। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में भारी दहशत और हड़कंप मचा हुआ है।

लूट की यह घटना रामपुर जिले के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के ज्वाला नगर में सामने आयी है। यहां फ्रैट फरवर्डिंग से जुड़ी ऑनलाइन काम करने वाली शिपिंग कंपनी के दफ्तर में डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। बाइक सवार पांच नकाबपोश बदमाश तमंचों लहराते हुए ऑफिस के अंदर घुसे और नौ लाख रुपये नकदी लूटकर फरार हो गए। 

यह घटना शनिवार रात दस बजे के आसपास की है। डकैती के समय कंपनी के कर्मचारी ऑफिस में हिसाब-किताब कर रहे थे। इस दौरान दो बाइकों पर सवार पांच नकाबपोश बदमाश कंपनी के कार्यालय में घुस आए। कर्मचारियों का कहना है कि पांचों बदमाशों ने तमंचे के बल प उन्हें धमकाते हुए नौ लाख रुपये लूट लिये और बदमाश फरार हो गए। 

सूचना के बाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे एसपी शगुन गौतम ने जल्द मामले का खुलासा करने का भरोसा दिया है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है और लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

सरेशाम हुई डकैती की इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में रोष के साथ-साथ भारी दहशत भी है। व्यापारी और स्थानीय लोग पुलिस से जल्द मामले का खुलासा करने की मांग कर रहे है। पुलिस की कुछ टीमें बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये दबिश दे रही है। 
 

Exit mobile version