Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand: महिला चालक से छेड़खानी, माफीनामा पर पीड़िता ने रखी ये गजब शर्त

हल्द्वानी निवासी एक पुरुष टैक्सी चालक और अल्मोड़ा से आई महिला चालक के बीच कहासुनी हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttarakhand: महिला चालक से छेड़खानी, माफीनामा पर पीड़िता ने रखी ये गजब शर्त

हल्द्वानी: रोडवेज स्टेशन के बाहर टैक्सी में सवारी भरते समय एक महिला चालक से छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोपी के माफी मांगने की पेशकश पर पीड़िता ने अनोखी मांग रख दी। माफीनामे की जगह 21 हजार रुपये का चेक, जिसे वह गरीबों और अनाथ बच्चों की मदद के लिए दान करना चाहती थी।

घटना रविवार को हल्द्वानी के रोडवेज स्टेशन के पास की है, जहां टैक्सी चालकों की भीड़ अल्मोड़ा जाने वाली सवारियों के इंतजार में खड़ी थी। इसी दौरान हल्द्वानी निवासी एक पुरुष टैक्सी चालक और अल्मोड़ा से आई महिला चालक के बीच कहासुनी हो गई।

महिला चालक का आरोप है कि पुरुष चालक ने द्विअर्थी भाषा का प्रयोग कर उसके साथ अभद्रता की।

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और कोतवाली ले आए। वहां आरोपी चालक ने महिला से माफी मांगने की पेशकश की, लेकिन महिला चालक ने साफ कहा कि केवल माफी से बात नहीं बनेगी।

उन्होंने कहा कि आरोपी को 21 हजार रुपये का चेक देना होगा, जिसे वह किसी अनाथालय में दान करेंगी, ताकि इस घटना का सामाजिक संदेश भी जाए।

हालांकि आरोपी ने आर्थिक असमर्थता जताते हुए चेक देने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी चालक संजय का विधिक प्रक्रिया के तहत चालान कर दिया।

महिला चालक के इस फैसले की शहर में सराहना हो रही है। लोगों का कहना है कि इस तरह के कदम समाज में सकारात्मक संदेश देंगे और महिलाओं के प्रति सम्मान बढ़ेगा।

Exit mobile version