क्या टीम से नाराज हैं मोइन अली? फैंस को झटका देकर उठाया बड़ा कदम

इंग्लैण्ड के घातक ऑलराउंडर मोइल अली ने क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 September 2024, 12:44 PM IST

नई दिल्ली: इंग्लैंड (England) के ऑलराउंडर और IPL में चेन्नई सुपर किंग्स में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के साथ खेलने वाले खिलाड़ी मोइन अली (Moeen Ali) ने क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। बता दें कि मोइन अली को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ होने वाले आगामी लिमिटेड ओवर वाले सीरीज में शामिल नहीं किया गया था। इसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (Cricket) से संन्यास की घोषणा कर दी है। मोइन अली टीम के काफी अच्छे खिलाड़ियों में से एक हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मोइन अली ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 27 जून को गयाना में भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल खेला था। उन्होंने संन्यास की घोषणा करते वक्त कहा कि मेरे लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट (Retirement) लेने का ये सही समय है। मैं चाहूं तो आगे इंग्लैंड के लिए रुक कर खेल सकता हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं करने वाला हूं। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड
मोइन अली ने इंग्लैंड की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साल 2014 में डेब्यू किया था। 10 साल लंबे करियर में उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट 138 वनडे और 92 टी20 इंटरनेशनल मैच (International Match) खेले हैं। उन्होंने वनडे में 111, टेस्ट में 204 और टी20 में 51 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 3094, वनडे में 2355 व टी20 में 1229 रन बनाए हैं।

मोइन अली इंग्लैंड टीम के साथ लगातार खेलने वाले खिलाड़ी रहे हैं। वो टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। मोइन के संन्यास लेने के बाद टीम को एक बेहतरीन ऑलराउंडर की कमी खलेगी।

Published : 
  • 8 September 2024, 12:44 PM IST