Site icon Hindi Dynamite News

मोदी ने बाघों के संरक्षण के लिए जताई प्रतिबद्धता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर देश में बाघों के संरक्षण के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मोदी ने बाघों के संरक्षण के लिए जताई प्रतिबद्धता

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर देश में बाघों के संरक्षण के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की। पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर ‘ऑल इंडिया टाइगर इस्टीमेशन -2018’ को जारी करते हुए कहा, “आज हम बाघों के संरक्षण के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हैं। बाघ जनगणना के परिणाम हर भारतीय नागरिक को खुश करेंगे।” उन्होंने कि नौ साल पहले सेंट पीटर्सबर्ग में वर्ष 2022 तक बाघों की संख्या को दोगुना का लक्ष्य पूरा करने का निर्णय लिया गया था।

यह भी पढ़ें: जम्मू से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए नया जत्था रवाना, 2675 तीर्थयात्री हैं शामिल

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “आज हम गर्व से कह सकते हैं कि भारत में करीब 3000 बाघ है जो बाघों सबसे बड़ी संख्या में से एक है और बाघों के लिए देश सबसे सुरक्षित है।” 
प्रधानमंत्री ने देश में बाघ संरक्षण को बढावा देने के प्रयासों पर जोर देते हुए कहा, “इस क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों से यह कहना चाहता हूँ कि “एक था टाइगर” से शुरू हुई कहानी को “टाइगर जिंदा है” तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिये। बाघ संरक्षण के प्रयासों का विस्तार किया जाना चाहिए। उनकी गति को ओर तेज किया जाना चाहिए।” कार्यक्रम में पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी उपस्थिति थे। (वार्ता)

Exit mobile version