Site icon Hindi Dynamite News

Modi Cabinet: अमित शाह, एस जयशंकर,अश्विनी वैष्णव, रिजिजू, सिंधिया, जितिन प्रसाद समेत कई मंत्रियों ने संभाला कार्यभार

मोदी सरकार 3.0 ने कल कैबिनेट मंत्रियों के बीच मंत्रालय का बंटावारा किया। पोर्टफोलियो घोषित होने के अगले ही दिन कई मंत्रियों ने अपना कार्यभार संभाल लिया और यह सिलसिला जारी है। पढ़िये डाइनामाइठ न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Modi Cabinet: अमित शाह, एस जयशंकर,अश्विनी वैष्णव, रिजिजू, सिंधिया, जितिन प्रसाद समेत कई मंत्रियों ने संभाला कार्यभार

नई दिल्ली: नरेन्द्र मोदी सरकार 3.0 कैबिनेट में मंत्रियों के बीच उनके विभागों का बंटवारा हो चुका है। सोमवार शाम को मंत्रियों का पोर्टफोलियो घोषित होने के अगले ही दिन मंगलवार सुबह ही मोदी कैबिनेट के कई एक्शन मोड में आ गये हैं।

मंगलवार सुबह कई मंत्रियों ने अपना कार्यभार संभाल लिया और यह सिलसिला जारी है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक अब तक जिन मंत्रियों ने कार्यभार संभाला है, उनमें अमित शाह, अश्विनी वैष्णव, एस जयशंकर, किरेन रिजिजू, जितिन प्रसाद, मनोहर लाल खट्टर, गिरीराज सिंह, संजय सेठ, चिराग पासवान, जयंत चौधरी, एल मुरुगन, सुरेश गोपी, भूपेन्द्र यादव, माधवराव सिंधिया समेत अन्य मंत्री भी शामिल हैं।

मंत्रियों के कार्यभार ग्रहण करने का यह सिलसिला लगातार जारी है।

माना जा रहा है कि मंगलवार शाम और बुधवार सुबह तक सभी 71 मंत्री अपना कार्यभार औपचारिक रूप से संभाल लेंगे।   

केंद्रीय रेल मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री को एक बार फिर से जनता ने आशीर्वाद देकर सेवा का मौका दिया है। इसमें रेलवे का एक बड़ा रोल रहेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 10 वर्षों में रेलवे में बड़ा सुधार किया है। रेलवे हमारे देश की अर्थव्यवस्था की मज़बूत रीढ़ है।

मोदी कैबिनेट में कुल 71 मंत्री शामिल हैं, जिनमें सीसीएस वाले मंत्री पदों मसलन रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री, वित्त मंत्री के पर पुराने ही चेहरे हैं।

Exit mobile version