Mobile Users In India: मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या में करोड़ों की वृद्धी, जानियें किस कंपनी ने मारी बाज़ी

देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या दिसंबर, 2022 में मामूली बढ़त के साथ 117.03 करोड़ हो गई। इसमें फिक्स्ड लाइन कनेक्शन की संख्या में बढ़ोतरी का प्रमुख योगदान रहा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 February 2023, 12:56 PM IST

नयी दिल्ली: देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या दिसंबर, 2022 में मामूली बढ़त के साथ 117.03 करोड़ हो गई। इसमें फिक्स्ड लाइन कनेक्शन की संख्या में बढ़ोतरी का प्रमुख योगदान रहा।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, दूरसंचार नियामक ट्राई की तरफ से बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फोन ग्राहकों की संख्या नवंबर के 117.01 करोड़ से बढ़कर दिसंबर में 117.03 करोड़ हो गई। इस तरह मासिक आधार पर इसमें 0.02 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने अपनी मासिक ग्राहक रिपोर्ट में कहा कि दिसंबर में वायरलाइन ग्राहकों की संख्या बढ़कर 2.74 करोड़ हो गई जबकि नवंबर में यह 2.71 करोड़ थी।

फिक्स्ड फोन ग्राहकों की संख्या बढ़ने के पीछे रिलायंस जियो के 2.92 लाख नए ग्राहकों की संख्या की अहम भूमिका रही। इस दौरान भारती एयरटेल ने 1.46 लाख नए ग्राहक जोड़े जबकि बीएसएनल ने 13,189 और क्वाड्रेंट ने 6,355 नए ग्राहक बनाए।

दूसरी तरफ, एमटीएनएल ने इस महीने में 1.10 लाख ग्राहक गंवा दिए जबकि वोडाफोन इंडिया ने 15,920 लैंडलाइन ग्राहक खो दिए।

मोबाइल फोन धारकों की संख्या दिसंबर में मामूली गिरावट के साथ 114.29 करोड़ पर आ गई। नवंबर में यह संख्या 114.30 करोड़ थी। इस गिरावट के पीछे वोडाफोन आइडिया के 24.7 लाख ग्राहकों का कम होना एक बड़ा कारण रहा।

दिसंबर में रिलायंस जियो ने 17 लाख नए मोबाइल फोन कनेक्शन दिए जबकि भारती एयरटेल ने 15.2 लाख नए ग्राहक जोड़े। वहीं बीएसएनएल ने 8.76 लाख ग्राहक गंवा दिए।

ब्रॉडबैंड कनेक्शन धारकों की संख्या नवंबर के 82.53 करोड़ से बढ़कर दिसंबर में 83.22 करोड़ हो गई।

Published : 
  • 17 February 2023, 12:56 PM IST