Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Encounter: दिल्ली की कानून-व्यवस्था हुई बदहाल, क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच मुठभेड़

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Encounter: दिल्ली की कानून-व्यवस्था हुई बदहाल, क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच मुठभेड़

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार की रात मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की गोली से 4 लाख का इनामी बदमाश रोहित चौधरी घायल हो गया। मुठभेड़ में दूसरा बदमाश टीटू भी घायल हुआ है।

यह भी पढ़ें: अधेड़ का पैसों से भरा बैग लेकर बदमाश हुआ फरार, कैमरे में कैद हुई घटना, देखिए वीडियो

महिला सब इंस्पेक्टर प्रियंका क्राइम ब्रांच और इनकी टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई थी। इनकी गोली से ही बदमाश घायल हुए है। खास बात यह है कि पहली बार दिल्ली पुलिस के एनकाउंटर में महिला सब इंस्पेक्टर ने ऑपरेशन के बाद बदमाशो को पकड़ा है।

मुठभेड़ की जगह

असल में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को एक गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली के दो नामी बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी भीष्म सिंह के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया और जानकारी जुटाई गई जिसके बाद पुलिस की टीम ने प्रगति मैदान इलाके के भैरव मंदिर के पास ट्रैप लगाया और सुबह करीब 5 बजे के आसपास पुलिस को एक संदिग्ध कार आती दिखाई दी। क्राइम ब्रांच की टीम ने कार को रुकने का इशारा किया लेकिन कार सवार बदमाशों ने कार की स्पीड बढ़ा दी और कार पुलिस बेरिगेट से टकरा गई।

यह भी पढ़ें: बाटला हाउस एनकाउंटर केस में कोर्ट ने आरिज खान को सुनाई फांसी की सजा 

खुद को बचाने के लिए बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसका जवाब देते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने भी फायरिंग की और इसमें दो बदमाशों की पैर में गोली लग गई। 4 राउंड फायर के बाद दोनों बदमाशों को अपनी गिरफ्त में ले लिया गया है। 

Exit mobile version