प्रेम संबंधों के शक में नाबालिग भाई ने की बहन की हत्या

बहन से खफा नाबालिग भाई ने अपने हाथ खून से रंग लिए। आन की खातिर उसने अपनी बहन की गर्दन काट कर उसे मौत के घाट उतार दिया और खुद कोतवाली पहुंच गया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 March 2017, 4:25 PM IST

बागपत: बहन के चाल-चलन से खफा नाबालिग भाई ने अपने हाथ खून से रंग लिए। मामला बागपत के देवी चौक का है। महबूब उर्फ पप्पू के 16 वर्षीय बेटे आसिफ ने धारदार हथियार से बड़ी बहन शायरा की गर्दन रेत दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह हथियार लेकर सीधे कोतवाली पहुंच गया और पुलिस के सामने जुर्म कुबूल कर लिया। बताया गया है कि जिस वक्त उसने वारदात को अंजाम दिया, परिवार में कोई मौजूद नहीं था। पुलिस के मुताबिक, उसकी बड़ी बहन 30 वर्षीय शायरा की शादी कुछ समय पहले कराई गई थी। वहां किसी बात की वजह से शादी टूट गई। उसके बाद शायरा ने अपनी मर्जी से दूसरी शादी कर ली।

शादी के बाद भी वह कई लोगों से फोन पर बात करती थी। आसिफ को उसके चाल-चलन पर शक था। उसके दोस्त और मोहल्ले के लोग उसे चिढ़ाते थे। उसे बहन का यह तरीका पसंद नहीं था, उसके दिमाग में यही घूम रहा था कि वह घर की इज्जत आखिर कैसे बचाए? पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्यों की गैरमौजूदगी में मौका पाकर बहन की हत्या कर दी। पुलिस जब पहुंची तब पड़ोसियों को मालूम हुआ, और उसी वक्त उसके परिवार के लोग पहुंचे।

पप्पू दुकान पर थे, जबकि अन्य लोग अन्य किसी काम से बाहर थे। पप्पू बागपत में ही दुकान में करता है। आसिफ भी कभी-कभार वहीं बैठ जाता था या फिर मजदूरी कर लेता था। उसके दो बड़े भाइयों की शादी हो गई है। वही सबसे छोटा है। शायरा तीन बहनों में दूसरे नंबर की है। दोनों की शादी कर दी गई थी। उसके अभी कोई बच्चा नहीं है। उसके पिता बेटी की हत्या के मामले में तहरीर देने की तैयारी कर रहे हैं। सीओ श्वेताभ पांडेय ने बताया आरोपी व उसके पिता का बयान ले लिया है। गंभीर घटना है। मुकदमा दर्ज होगा। उधर, शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Published : 
  • 12 March 2017, 4:25 PM IST

No related posts found.