उज्जैन: विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर ( Mahakaleshwar Temple) में आज रविवार को राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी (Dharmendra Singh Lodhi) बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। यहां उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन किये। साथ ही नंदी हॉल में बैठकर ध्यान भी लगाया। इस दौरान मंत्री जी बाबा महाकाल (Baba Mahakal) की भक्ति में लीन दिखाई दिये।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जुनवाल ने बताया कि धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने मध्यप्रदेश शासन द्वारा अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए।
मंदिर प्रबंध समिति ने किया सम्मान
पूजन के दौरान राज्यमंत्री लोधी ने चांदी द्वार (Silver Door) से बाबा महाकाल को जल अर्पित किया और नंदी हॉल में शिव मंत्र का जाप करते दिखे। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी का स्वागत व सम्मान भी किया।