Coronavirus India Update: देश में लाखों लोग कोरोना संक्रमित, हालात हो रहे बेकाबू

देश में कोरोना का संकट अब और ज्यादा खतरनाक रूप ले रहा है। इसकी चपेट में अबतक लाखों लोग आ चुके हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 May 2020, 9:50 AM IST

नई दिल्लीः देश में अब तक 1,65,799 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, वहीं अब तक कुल 4,706 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या जहां 89,987 है, वहीं 71,105 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना महामारी से देश में अब तक 4,706 लोग जान गंवा चुके हैं।

वहीं कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित लोग महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में अब तक 59,546 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 

दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली का भी हाल बुरा है। कोरोना वायरस के चलते अब तक दिल्ली में 316 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी में 16,281 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं, वहीं इलाज के बाद ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 7,495 है।

Published : 
  • 30 May 2020, 9:50 AM IST