Site icon Hindi Dynamite News

Milkipur Bypoll: मिल्कीपुर रिजल्ट के बाद Akhilesh Yadav का बड़ा बयान, देखिए क्या-क्या बोले सपा प्रमुख

समाजवादी पार्टी चीफ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रिजल्ट के बाद बड़ा बयान दिया है। साथ ही महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर सरकार पर निशाना साधा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Milkipur Bypoll: मिल्कीपुर रिजल्ट के बाद Akhilesh Yadav का बड़ा बयान, देखिए क्या-क्या बोले सपा प्रमुख

आगरा: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में मिली भाजपा की जीत को लेकर समाजवादी पार्टी चीफ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लूट बताते हुए कहा कि पीडीए (पिछड़ा-दलित और अल्पसंख्यक) के लोग सब देख रहे हैं कि उनके साथ क्या भेदभाव हो रहा है।"

फर्जी मतदान को लेकर साधा निशाना

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर फर्जी मतदान को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और कहा, जिन लोगों ने 6 वोट, 2 वोट डाले, लोकतंत्र में उन्हें भी सम्मान मिलना चाहिए। 

"इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा"

इसके अलावा उन्होंने कहा कि "इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा। हम और आप लोग कई बार हार से बहुत कुछ सीखते हैं। हार से सीखना ही आने वाले समय के लिए रास्ता बनाता है।" साथ ही उन्होंने कहा कि महाकुंभ की तरह की मिल्कीपुर उपचुनाव भी 144 साल बाद हुआ है। अब ऐसा उपचुनाव आपको 144 साल बाद ही देखने को मिलेगा। 

महाकुंभ पर बोले अखिलेश यादव

महाकुंभ में मची भगदड़ पर फिर से अखिलेश यादव सरकार पर निशाना साधते नज़र आए, उन्होंने कहा "जो लोग स्नान कर रहे करोड़ों की गिनती गिन रहे हैं, वह उन बातों को नहीं बता पा रहे हैं कि जानें कितनी गई हैं और कितने लोग लापता हैं।" उन्होंने कहा कि मैंने कई बार कहा है कि यह सरकार अपने मनोरंजन के लिए फिल्मों को टैक्स फ्री कर देती है। अगर वे ऐसा कर सकते हैं तो महाकुंभ मेला में देश भर से लोग आ रहे हैं। वे लंबी दूरी तय कर रहे हैं। महाकुंभ में आने वाले लोगों के लिए टोल टैक्स फ्री कर देनी चाहिए। उन्होंने सरकार को कहा कि जब आप 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कुंभ मेला आयोजित कर रहे हैं तो टोल टैक्स माफ करना कोई बड़ी बात नहीं होगी। 

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री आगरा के एत्मादपुर में एक विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। 

Exit mobile version