Michaung Cyclone: राष्ट्रीय आपदा वाला घोषित किया जाए

केंद्र सरकार से आग्रह किया कि चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ से प्रभावित तमिलनाडु के इलाकों को राष्ट्रीय आपदा वाला क्षेत्र घोषित किया जाए। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 December 2023, 1:20 PM IST

नयी दिल्ली: द्रमुक ने बुधवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ से प्रभावित तमिलनाडु के इलाकों को राष्ट्रीय आपदा वाला क्षेत्र घोषित किया जाए।

लोकसभा में पार्टी के नेता टी आर बालू ने सदन में शून्यकाल के दौरान चक्रवात से हुए नुकसान का विषय उठाया और यह आग्रह भी किया कि केंद्रीय दल को तत्काल तमिलनाडु भेजा जाए ताकि नुकसान का आकलन किया जा सके।

उन्होंने कहा कि 47 साल बाद ऐसी स्थिति पैदा हुई है तथा राज्य का बहुत नुकसान हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार द्रमुक के नेता ने कहा, ‘‘यह बेहतर होगा और जरूरी भी है कि तमिलनाडु के चक्रवात प्रभावित इलाकों को राष्ट्रीय आपदा वाला क्षेत्र घोषित किया जाए।’’

बालू ने केंद्र से आग्रह किया, ‘‘केंद्रीय दल जल्द भेजा जाए ताकि नुकसान का आकलन हो सके।

Published : 
  • 6 December 2023, 1:20 PM IST