नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, साउथ-ईस्ट दिल्ली के आश्रम इलाके में एक मर्सिडीज कार चालक ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि साइकिल सवार की तुरंत मौत हो गई।
आरोपी फरार
हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर फरार हो गया। मृतक साइकिल सवार की पहचान राजेश के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले एफआईआर दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार सवार की तलाश में जुटी है।

