Site icon Hindi Dynamite News

MELBOURNE: कोहली और कोंस्टास के बीच पिच पर हुई कहासुनी, डेब्यूटेंट ने घटना को नकारा

स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई युवा सैम कोंस्टास के बीच गुरुवार को चौथे टेस्ट के पहले दिन हाथापाई हुई, लेकिन 19 वर्षीय सैम कोंस्टास ने इस घटना को ज्यादा तूल नहीं दिया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
MELBOURNE: कोहली और कोंस्टास के बीच पिच पर हुई कहासुनी, डेब्यूटेंट ने घटना को नकारा

मेलबर्न: स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई युवा सैम कोंस्टास के बीच गुरुवार को चौथे टेस्ट के पहले दिन हाथापाई हुई, लेकिन 19 वर्षीय सैम कोंस्टास ने इस घटना को ज्यादा तूल नहीं दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, यह संक्षिप्त झड़प ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर के बाद हुई, जब खिलाड़ी क्रॉसिंग कर रहे थे। कोहली और कोंस्टास पिच पर आगे बढ़ते समय कंधे से कंधा टकराने लगे।

दोनों खिलाड़ी जल्दी से एक-दूसरे की तरफ देखने लगे और तीखी नोकझोंक करने लगे, जिसके बाद कोंस्टास के साथी उस्मान ख्वाजा ने उन्हें अलग करने के लिए बीच में कदम रखा। मैदानी अंपायरों ने भी दोनों से बात की।

कोहली के अधिकांश आउट ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर हुए हैं, जो 2014 में इंग्लैंड में उनके संघर्ष की याद दिलाता है। पर्थ में यादगार शतक के बाद उनका बल्ला शांत हो गया है। कोहली ने बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत से पहले 'फॉक्स स्पोर्ट्स' से कहा, "पिछली दो-तीन पारियां वैसी नहीं रहीं जैसी मैं चाहता था। मैं टिके रहने और कड़ी मेहनत करने के लिए पर्याप्त अनुशासित नहीं रहा हूं। टेस्ट क्रिकेट में यही चुनौती है।"

Exit mobile version