Site icon Hindi Dynamite News

भारत की पहली AI Mom ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, Farah Khan ले चुकी हैं इंटरव्यू

सोशल मीडिया पर कई इन्फ्यूएंसर्स देखें होगें, अब AI Mom से मिलिए, जो इंस्टाग्राम पर धूम मचा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भारत की पहली AI Mom ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, Farah Khan ले चुकी हैं इंटरव्यू

नई दिल्ली: अब तक आपने सोशल मीडिया पर कई AI इन्फ्यूएंसर्स को धूम मचाते देखा होगा। अब AI Mom सामने आईं हैं। जी हां इंस्टाग्राम पर भारत की पहली AI Mom हैं जिनका नाम काव्या मेहरा है।

खाना बनाती हैं AI Mom 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, काव्या अपने फैंस के साथ मदरहुड के बारे में अपने मॉडर्न विचार शेयर करती हैं। साथ ही वह खाना भी बनाती हैं, पेंटिंग भी करती हैं और स्किनकेयर भी फॉलो करती हैं।  

फराह खान ने लिया इन्टरव्यू

इसके साथ ही हाल ही में फिल्म डायरेक्टर फराह खान ने भी AI Mom काव्या का इंटरव्यू लिया था, जिसमें वह उन्हें बॉलीवुड मां की तरह एक्ट करना सिखा रही हैं। वह उन्हें बताती हैं कि एक मां की तरह कैसे रिएक्ट करना होता है। 

काव्या ने पोस्ट पर क्या लिखा?

पहली वीडियो पोस्ट कर AI Mom काव्या मेहरा ने लिखा, अच्छा, मैं यहां हूं। श्योर नहीं कि यह कैसे होगा, लेकिन हां, मैं थोड़ा एक्साइटिड हूं।

एक मां होने के नाते-यह वाइल्ड, सुंदर, मेसी, रिवॉर्डिंग और इनके बीच सब कुछ है। छोटी-छोटी जीत-हार और वो सभी पल जो इसे मेरी लाइफ की क्रिज़िएस्ट राइड बनाते हैं। 

इंसानों की तरह लगते हैं AI इन्फ्लुएंसर  

क्या है AI इन्फ्लुएंसर?

AI इन्फ्लुएंसर को कंप्यूटर से जनरेटे करके एक कैरेक्टर के रूप में बनाया जाता है, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक रियल व्यक्ति की तरह दिखने और बिहेव करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है। आज कल सोशल मीडिया पर कई तरह के AI इन्फ्लुएंसर्स हैं जो बिलकुल असली इंसान की तरह लगते हैं, वह चलने फिरने से लेकर, बात भी कर सकते है, साथ ही वह खाना बनाना, डांस करना, सब कुछ कर सकते हैं। 

Exit mobile version