Site icon Hindi Dynamite News

यूपी: एसटीएफ को मिली सफलता, 1 लाख का इनामी कुख्यात बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश के निर्देशों पर उनकी टीम लगातार कई बड़े आपराधिक मामलों के खुलासे करने में जुटी है। इसी क्रम में एसटीएफ ने मेरठ में लूट व डकैती के कई मामलों में वांछित एक इनामी अभियुक्त को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी: एसटीएफ को मिली सफलता, 1 लाख का इनामी कुख्यात बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

मेरठ: यूपी के कस्बा खतौली जनपद मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के दौरान मेरठ एसटीएफ ने एक लाख के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। जिसका नाम अकरम कुरैशी पुत्र रहमत है जो खालापार थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फरनगर का निवासी है। 

यह भी पढ़ें: मेरठ: UP STF ने दुल्हन की सनसनीखेज हत्या और लूटपाट का किया खुलासा, तीन गिरफ्तार

गिरफ्तार इनामी अपराधी  का अपराधिक इतिहास

 

 

अभियुक्त के कब्जे से असला व कारतूस बरामद किये गये हैं। इनामी अपराधी पर लगभग 35 मुकदमे दर्ज हैं और वह डेढ़ साल  से फरार चल रहा था। खतौली के बुढ़ाना मोड़ से शुक्रवार बीती रात अपराधी की गिरफ्तारी की गई। 

यह भी पढ़ें: मेरठःबदमाशों और पुलिस में धांय-धांय.. एक कुख्यात के पांव में लगी गोली,घायल

 

इनामी कुख्यात बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था।

Exit mobile version