Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: मेरठ में हुई ओनोखी शादी, पिता बना दूल्हा और बेटे बाराती

मेरठ जिले के सरधना कस्बे में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: मेरठ में हुई ओनोखी शादी, पिता बना दूल्हा और बेटे बाराती

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरधना कस्बे में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां 52 वर्षीय शाहिद उर्फ नरसिमा की सात संतानें मिलकर उनके लिए दुल्हन की तलाश में जुट गईं और आखिरकार उन्होंने अपनी माता के रूप में एक नई मां को ढूंढ लिया।

इस विवाह में दूल्हा-दुल्हन के दस बच्चों ने इस दौरान डीजे पर जमकर डांस भी किया। यह अनोखी शादी कस्बे में चर्चा का विषय बनी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार शाहिद की पत्नी का कई साल पहले बीमारी से निधन हो चुका था। उसके बाद से वह अकेले अपने सात बच्चों के साथ रह रहे थे। उनके अकेलेपन को महसूस कर बच्चों ने उनके लिए एक नई जीवनसंगिनी की तलाश शुरू की।

इस दौरान उनकी मुलाकात अम्हेड़ा गांव की एक महिला से हुई, जिनके तीन बच्चे थे और जिनके पति भी पहले गुजर चुके थे। शाहिद के बच्चों ने महिला से शादी के लिए बात की, और अंततः दोनों परिवारों के बीच सहमति बनी और धूमधाम से शादी हुई। 

धूमधाम से हुई शाहिद की शादी

सोमवार को शाहिद की शादी धूमधाम से हुई। वह घोड़ी पर सवार होकर अम्हेड़ा गांव दुल्हन लेने पहुंचे, जहां उनके बच्चों ने उनकी घुड़चढ़ी पर जमकर डांस किया। दूल्हा बने 52 वर्षीय शाहिद उर्फ नरसिमा घोड़ी पर सवार हुए तो देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। यह अनोखा निकाह कस्बे में चर्चा का विषय बन गया। दूल्हा-दुल्हन के दस बच्चों ने इस दौरान डीजे पर जमकर डांस भी किया।

इसके बाद निकाह की रस्में पूरी हुईं और शाहिद अपनी पत्नी और उसके तीन बच्चों को लेकर घर वापस लौटे। नई मां का शाहिद के बच्चों ने स्वागत किया।

Exit mobile version