Site icon Hindi Dynamite News

मेरठ: धारदार हथियार से काटकर युवक की हत्या, सड़क किनारे मिला शव

मेरठ जनपद में एक अज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियार से काटकर युवक की हत्या कर दी, जिसके बाद में हत्यारों ने शव को सड़क के किनारे फेंक दिया। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मेरठ: धारदार हथियार से काटकर युवक की हत्या, सड़क किनारे मिला शव

मेरठ: थाना सरधना में लोकप्रिय रोड़ पर खुदे हुए रजवाहे में युवक का शव मिलने से से सनसनी फैल गई। युवक का शव देखकर क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया ,वहीं शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: यूपी: भर्ती परीक्षा गिरोह का एसटीएफ ने किया भंडाफोड़, पांच-पांच लाख रुपये भरवाते थे ओएमआर शीट 

जांच में जुटी पुलिस

मृतक युवक की पहचान फरमान निवासी मौहल्ला पीरजादगान के रूप में हुई है। युवक की गर्दन रेतकर और जगह-जगह से उसे कुरेदकर हत्या की गई थी। फरमान कल शाम से लापता था। उसे एक फोन कॉल आई थी जिसके बाद वह एक दोस्त की स्कूटी मांगकर किसी से मिलने चला गया था। सुबह तक वह वापिस नहीं लौटा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: मेरठ: पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से 1 कुख्यात इनामी बदमाश घायल.. एक फरार 

मृतक युवक (फाइल फोटो)

यह भी पढ़ें: मेरठ: ड्यूटी पर तैनात सिपाही का शव खेत में मिलने से इलाके में सनसनी

एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया ऐसा लग रहा है कि जैसे युवक की हत्या कर शव फेंका गया हो और सभी तत्वों की छानबीन की जा रही है जल्द ही इस हत्या का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।
 

Exit mobile version