मेरठ: थाना नोचंदी क्षेत्र के शास्त्रीनगर सैक्टर-2 में स्थित एक गोदाम में भीषण आग लगने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। समय पर सूचना देने के बाद भी दमकल विभाग समय पर नहीं पहुंचा, जिस कारण व्यापारियों में फायर बिग्रेड के खिलाफ व्यापक रोष देखने को मिला। बाद में व्यापारियों ने दमकल विभाग की टीम के सामने जमकर हंगामा किया।
यह भी पढ़ें: मेरठः बच्ची के मुंह में बम फटने से हालत गंभीर..आरोपी की धरपकड़ तेज
जानकारी के मुताबिक शास्त्रीनगर सैक्टर-2 में स्थित फोम के गोदाम में गुरूवार देर रात भीषण आग लग गयी। आग लगने के पीछे आतिशबाजी बतायी जाती है। आग लगने से गोदाम में रखा सारा फोम जलकर खाक हो गया। फोम होने के कारण गोदाम धूं-धूं कर जल उठा और आग की लपटे पूरे छत तक पहुंच गयी, जिससे स्थानीय लोगों में भारी दहशत छायी रही। जिस गोदाम में आग लगी, वह किसी अनिल नामक व्यापारी का गोदाम बताया जाता है।
स्थानीय लोगों दमकल विभाग को गोदाम में आग लगने की सूचना दी लेकिन दमकर विभाग समय पर नहीं पहुंच सका। बाद में व्यापारियों ने दमकल टीम के पहुंचने पर जमकर हंगामा किया। व्यापारियों का कहना था कि यदि दमकल विभाग समय पर पहुंच जाता तो गोदाम में रखे माल को बचाया जा सकता था।