Site icon Hindi Dynamite News

Farmers Protest: दुल्हे और बारातियों को चलना पड़ा पैदल, किसान आंदोलन ने बिगाड़ा शादी का मजा, जानिये पूरा माजरा

किसान आंदोलन के कारण एक दुल्हे और उसकी बारात में शामिल लोगों के मजे को किरकिरा कर दिया। भारी जाम के चलते इन सभी को पैदल ही चलना पड़ा। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Farmers Protest: दुल्हे और बारातियों को चलना पड़ा पैदल, किसान आंदोलन ने बिगाड़ा शादी का मजा, जानिये पूरा माजरा

मेरठ: कृषि कानून के खिलाफ किसानों द्वारा जारी आंदोलन के कारण सड़कें जाम होने से आम यात्रियों और रोड यूजर्स को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। किसानों के आंदोलन के बीच मेरठ में एक ऐसा नजारा सामने आया, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया और यह घटना का चर्चा का विषय बन गयी। 

दिल्ली कूच कर रहे किसनों को रोकने के लिये विभिन्न सड़कों और राजमार्गों पर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगायी गयी है। इसके अलावा कई सड़कों पर किसानों का भारी जमावड़ा है, जिस कारण हाईवे पूरी तरह जाम हो गया है। बसों और आम वाहनों के फंस जाने के कारण लोगों को पैदल चलना पड़ रहा है। 

राजमार्ग जाम होने के कारण मेरठ में एक दुल्हे और उसके साथ वैडिंग पार्टी में मौजूद लोग भी बुरी तरह फंस गये। मजबूर होकर दुल्हे समेत उसके साथियों को गाड़ी छोड़कर सड़क पर पैदल ही चलना पड़ा। दुल्हे और बारातियों को सड़क पर पैदल जाता देख लोग भी कुछ समय के लिये आश्चर्य में पड़ गये लेकिन बाद में उन्हें पूरा माजरा समझ में आया। 

किसानों के आंदोलन और सड़कों पर किसानों के जमावड़े के कारण हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश की ओर से दिल्ली आने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानियों से जूझना पड़ा रहा है। राज्य परिवहन की बसों समेत सार्वजनिक और निजि परिवहन बुरी तरह बाधित हो गये हैं। दिल्ली-पानीपत, दिल्ली-मेरठ राजमार्ग के सबसे ज्यादा प्रभावित होने की खबरें हैं। यहां कई स्थानों पर बसों से दिल्ली आ रहे यात्री फंस गये हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में प्रदर्शनकारी किसानों की एंट्री को पूरी तरह बंद किया गया है। इसके लिये दिल्ली की सीमाएं भी सील कर दी गयी हैं। 
 

Exit mobile version