Site icon Hindi Dynamite News

Akash Anand: जानिये बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को आसमान से जमीन पर क्यों पटका?

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने मंगलवार को उत्तराधिकारी आकाश आनंद को दोनों महत्वपूर्ण पदों से हटा दिया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Akash Anand: जानिये बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को आसमान से जमीन पर क्यों पटका?

नई दिल्ली: बसपा के नेशनल कोआर्डिटनेटर और बसपा सुप्रीमो मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद को सीतापुर में भड़काऊ भाषण देना काफी भारी पड़ गया। मंगलवार देर रात मायावती ने उन्हें दोनों अहम जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आकाश आनंद ने सीतापुर में जनसभा के दौरान भाजपा नेताओं की तुलना आतंकवादियों से की थी। साथ ही  उन्हें जूतों से मारने की बात कही थी।

आकाश आनंद के इस भड़काऊ भाषण के बाद उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था, जिसमें पार्टी के तीन प्रत्याशियों को भी नामजद किया गया था। बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसे बेहद गंभीरता से लेते हुए आकाश आनंद की रैलियों के आयोजन पर रोक लगा दी थी।

इसके बावजूद वह दिल्ली में पार्टी समर्थकों, छात्रों, शिक्षकों आदि से संपर्क साधते रहे और विपक्षी नेताओं को लगातार निशाने पर लेते रहे। 

बसपा सुप्रीमो ने मंगलवार को एक्स पर बयान जारी करके उनको नेशनल कोआर्डिटनेटर के पद और अपने उत्तराधिकारी की जिम्मेदारी से हटाने का ऐलान किया। 

Exit mobile version