Site icon Hindi Dynamite News

Max Healthcare: मैक्स हेल्थकेयर ने एलेक्सिस हॉस्पिटल का किया अधिग्रहण, जानिए कितने करोड़ में हुई डील

स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं से जुड़े मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट ने नागपुर स्थित एलेक्सिस मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड का 412 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Max Healthcare: मैक्स हेल्थकेयर ने एलेक्सिस हॉस्पिटल का किया अधिग्रहण, जानिए कितने करोड़ में हुई डील

नयी दिल्ली: स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं से जुड़े मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट ने नागपुर स्थित एलेक्सिस मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड का 412 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया है।

यह भी पढ़ें: स्टारलिट मेडिकल सेंटर का 940 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर अधिग्रहण करेगी मैक्स हेल्थकेयर 

मैक्स हेल्थेकेयर ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि 200 बिस्तरों वाला यह अस्पताल नागपुर के उत्तरी इलाके मनकापुर में दो एकड़ भूमि पर स्थापित है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस अस्पताल की बिस्तर क्षमता को जरूरी नियामकीय अनुमोदनों के बाद बढ़ाकर 340 बिस्तर तक किया जा सकता है।

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अभय सोई ने कहा, 'एलेक्सिस हॉस्पिटल का अधिग्रहण मझोले शहरों (टियर-2) में हमारी मौजूदगी का विस्तार करने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है।'

यह भी पढ़ें: दिल्ली मैक्स हॉस्पिटल के प्रसिद्ध डॉक्टर सुजीत झा का निधन, बीपी-शुगर के देश के थे जाने-माने चिकित्सक, जानिये उनके बारे में

उन्होंने कहा कि एलेक्सिस हॉस्पिटल के अधिग्रहण से महाराष्ट्र क्षेत्र में कंपनी की उपस्थिति मजबूत होगी।

Exit mobile version